सोने-चांदी के वायद दामों में आज भारी गिरावट देखने को मिली, जानें क्या है कीमत

एक दिन पहले सोना एक और इतिहास रचने के बाद आज सस्ता हो गया है। देश भर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना आज गुरुवार को 339 रुपये गिरकर 48236 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पहले बुधवार को यह 362 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल कर 48482 रुपये पर पहुंच गया था। सोने का यह अब अब तक रिकॉर्ड है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com)  सोने-चांदी की औसत कीमत अपटेड करती है। बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। ibjarates के मुताबिक 25 जून 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे..

धातु 25 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 24 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 48236 48575 -339
Gold 995 48043 48380 -337
Gold 916 44184 44495 -311
Gold 750 36177 36431 -254
Gold 585 28218 28416 -198
Silver 999 47640 Rs/Kg 48505 Rs/Kg -865 Rs/Kg

वहीं आज  23 कैरेट सोने का भाव भी 337 कम होकर 48043 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है। जबकि 22 कैरेट सोने का मूल्य अब 311 रुपये सस्ता होकर 44184 और 18 कैरेट का 36177 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं चांदी भी 865 रुपये प्रति किलोग्राम नरम हुई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

ज्वैलरी ही खरीदते समय हॉलमार्क जरूर देखें

ज्वैलरी खरीदते वक्त हॉलमार्क वाली ज्वैलरी ही लें। दोबारा बेचते समय बिना हॉलमार्क वाली ज्वैलरी का सही दाम का मिलना मुश्किल हो सकता है। बता दें कि बिक्री के समय हॉलमार्क वाली ज्वैलरी का मूल्य मौजूदा बाजार भाव पर तय होती है। इसलिए हॉलमार्क सर्टिफिकेट वाली ज्वैलरी ही खरीदें।

क्या है गोल्ड 999

हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं। इन्ही अंकों में आपके सोने की शुद्धता का राज छुपा होता है। ध्यान रहे हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है। 999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है। इसी तरह 23 कैरेट सोने पर 995, वहीं 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े होते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com