नई दिल्ली, सोने और चांदी में बुधवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली। MCX पर अक्टूबर डिलीवरी का सोना 47612 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर से 224 रुपए नीचे कारोबार कर रहा था। इसकी कीमत 47388 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई थी।
वहीं सितंबर डिलीवरी की चांदी 387 रुपए प्रति किलोग्राम नीचे 63087 रुपए चल रही थी। मंगलवार को यह 63474 रुपए पर बंद हुई थी। दिसंबर डिलीवरी की चांदी तो और ज्यादा टूट गई। खबर लिखे जाने तक इसका रेट 347 रुपए नीचे 63850 रुपए किलो चल रहा था।
इतने लॉट का कारोबार
मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने में 11,947 लॉट के लिये कारोबार हुआ था। वहीं चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध में 8,115 लॉट के लिये सौदे किये गये।
सर्राफा बाजार के रेट
उधर, रुपये के मूल्य में सुधार आने के बावजूद मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 170 रुपये की तेजी के साथ 46,544 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बताया कि इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,374 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 172 रुपये की तेजी के साथ 61,584 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,412 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
रुपए ने ली डॉलर पर बढ़त
अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया नौ पैसे की बढ़त के साथ 74.13 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। लगातार दूसरे दिन रुपये में मजबूती रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,801 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया। वहीं चांदी मामूली गिरावट के साथ 23.60 डॉलर प्रति औंस रह गई।
कॉमेक्स में सोना
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘कॉमेक्स में मंगलवार को सोना 1,801 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया जिसकी वजह से सोने में मामूली गिरावट रही।’’