नई दिल्ली, सोने के वायदा दाम में बुधवार को गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:45 बजे अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 45 रुपये यानी 0.10 फीसद की गिरावट के साथ 46,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पहले मंगलवार को अगस्त कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 46,555 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 54 रुपये यानी 0.12 फीसद की टूट के साथ 46,811 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में यानी मंगलवार को अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 46,865 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
MCX पर चांदी की कीमत
वायदा बाजार में सुबह 10:46 बजे सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 125 रुपये यानी 0.18 फीसद की तेजी के साथ 68,399 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 68,274 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। जुलाई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 154 रुपये यानी 0.23 फीसद की बढ़त के साथ 67,386 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में जुलाई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 67,232 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। वहीं, दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 52 रुपये की तेजी के साथ 69,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।
कॉमेक्स पर सोने का भाव
ब्लूमबर्ग के अनुसार कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज) पर अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 3.40 डॉलर यानी 0.19 फीसद की टूट के साथ 1,760.20 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। इसी तरह स्पॉट मार्केट में सोने का रेट 3.09 डॉलर यानी 0.21 फीसद की गिरावट के साथ 1,758.47 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।
वैश्विक बाजार में चांदी की कीमत
कॉमेक्स पर सितंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.01 डॉलर यानी 0.03 फीसद की तेजी के साथ 25.91 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। इसी तरह स्पॉट मार्केट में चांदी की कीमत 0.02 डॉलर यानी 0.09 फीसद की बढ़त के साथ 25.80 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।