सोने की कीमत में आई गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, जानिए ताजा रेट

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से सोने के भाव में लगातार हुई बढ़ोतरी के बाद आज गिरावट देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज अप्रैल डिलीवरी वाले गोल्ड में 0.31 फीसदी की कमी आई. वही चांदी के रेट (Silver Price) भी 0.23 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. कल मंगलवार को जहां गोल्ड 0.76 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा था वहीं चांदी में भी 1.10 फीसदी का उछाल आया था.

अगर आप भी सोने की खरीदारी करना चाहते हैं तो बढ़िया मौका है. एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे हैं कि 2022 में सोने की कीमतें (Gold Price) 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से ऊपर जा सकती हैं. ऐसे में आपके लिए सोना खरीदने का ये सुनहरा मौका है.

सोने चांदी का आज का भाव 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अप्रैल डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत आज 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 50,170 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. वहीं आज के कारोबार में चांदी 0.23 फीसदी की कमी के साथ 64,200 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रही है.

रिकॉर्ड हाई से 6,030 रुपये सस्ता सोना

अगस्त साल 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. यानी अगर इस दिन से तुलना करें तो आज सोना अप्रैल वायदा MCX पर 50,460 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है.

ऐसे करें सोने की प्‍योर‍िटी की जांच

– 24 कैरेट शुद्ध सोने पर 999 लिखा होता है. 
– 22 कैरेट की ज्वेलरी पर 916 लिखा होता है. 
– 21 कैरेट सोने की पहचान 875 लिखा होगा. 
– 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 
– 14 कैरट ज्वेलरी पर 585 लिखा होता है.

ऐसे जानें सोने-चांदी के भाव

अगर आप सोना या चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो जरूरी है क‍ि आप एक बार भाव जरूर चेक कर लें. रेट पता लगाने के ल‍िए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठकर ही आसानी से पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल करनी होगी. इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com