सोने का बाथटब, रेस्तरां में ग्राहकों के लिए, एक घंटे का किराया तीन हजार रुपये…

लग्जरी लाइफ जीने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं। महंगे घर से लेकर महंगी गाड़ी हर किसी इंसान की सबसे बड़ी चाहत होती है। इन्हीं चाहतों को पूरा करने के लिए इंसान पूरी लाइफ कठिन परिश्रम करता है, फिर भी उसे लग्जरी लाइफ के वे शौक नहीं मिल पाते हैं, जो उसे चाहिए होते हैं।

सोने का बाथटब-  इंसानों के महंगे शौक को पूरा करने के लिए जापान ने एक नई पहल की है। जापान के एक रेस्तरां ने ग्राहकों को लग्जरी महसूस कराने के लिए सोने का बाथटब बनवाया है। यह 130 सेमी चौड़ा और 55 सेमी गहरा है। ग्राहक इसे 1 से 10 घंटे तक किराए पर बुक कर सकेंगे। इसका एक घंटे का किराया करीब तीन हजार रुपये है। यह सोने का बाथ टब पचास करोड़ की लागत से बना है।

पर्यटकों के लिए खास बाथटब-  इस टब का वजन लगभग 154 किलोग्राम है। निर्माणकर्ता के मुताबिक यह दुनिया का पहला बाथटब है, जो 18 कैरेट सोने से बना है। यह काफी बड़ा है। चीन और दक्षिण कोरिया के पर्यटकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, क्योंकि वहां से जापान आने वाले पर्यटक खास बाथटब की मांग करते हैं।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल-  रेस्तरां के मुताबिक, बाथटब को चीन और साउथ कोरिया के टूरिस्टों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जापान आने वाले चीनी और साउथ कोरिया के टूरिस्ट अक्सर महंगे बाथटब की मांग करते हैं।  इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है।

बाथटब की खासियत जानिए:

  • यह दुनिया का पहला बाथटब है, जो 18 कैरेट सोने से बना है।
  • रेस्तरां में आने वाले ग्राहक बाथटब को 1 से 10 घंटे के तक किराए पर बुक कर सकते हैं।
  • बाथटब का वजन 154 किलोग्राम है।
  • 50 करोड़ की लागत से बनाया गया।
  • बनाने में 8 महीनें का समय लगा है।
  • बाथटब की चौड़ाई 130 और गराई 50 सेमी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com