हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (जीटी रोड) पर बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के निकट अनियंत्रित कैंटर कार पर पलट गया। इससे कार में दबने से व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों कुरुक्षेत्र सीट से प्रत्याशी सुशील गुप्ता के चुनाव प्रचार थमने के बाद दिल्ली लौट रहे थे। सूचना मिलने के बाद बड़ी थाना पुलिस ने मौके पर क्रेन बुलवाई और कैंटर के नीचे दबी कार को बाहर निकलवाकर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने जिला नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के पंजाबी बाग निवासी जगमोहन सहगल कारोबारी थे। वह पंजाबी बाग निवासी जितेंद्र व पानीपत निवासी रामलाल के साथ कुरुक्षेत्र में लोकसभा प्रत्याशी सुशील गुप्ता के चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने गए थे। चुनाव प्रचार थमने के बाद वीरवार को वह तीनों कार से वापस दिल्ली लौट रहे थे। वह जब बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के पास पहुंचे तो अचानक से एक तेज रफ्तार कैंटर संतुलन बिगड़ने से उनकी कार पर पलट गया। हादसे में जगमोहन सहगल कार में फंस गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जितेंद्र व रामलाल भी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
