सोना या फिर चांदी, आपके लिए क्या है सही

अगर आपने एक साल पहले सोना या चांदी खरीदी होती, तो आज आपकी जेब अच्छी खासी गरम होती। क्योंकि, पिछले एक साल में दोनों ही धातुओं ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। जहां शेयर बाजार लगभग ठहरा रहा, वहीं गोल्ड-सिल्वर (Gold vs Silver Investment) ने निवेशकों की चमक बढ़ा दी।

17 सितंबर 2024 से 15 सितंबर 2025 के बीच सोना और चांदी दोनों ही 40% से ज्यादा चढ़ गए। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि आपके लिए कौन ज्यादा बेस्ट हो सकता है- सोना या फिर चांदी? आखिर कौन ज्यादा कमाई कर सकता है? आइए जानते हैं पिछले एक साल के आंकड़ों में कि आखिर कौन है ‘बेस्ट इन्वेस्टमेंट’?

Gold Investment: गोल्ड ने 1 लाख के कितने बनाए?
17 सितंबर 2024 को सोने की कीमत 73,150 रुपए थी, जो 15 सितंबर 2025 को बढ़कर 1,10,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई। यानी सिर्फ एक साल में सोना करीब 51.20% उछला। अगर किसी ने पिछले साल 1 लाख रुपए सोने में लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू लगभग 1.51 लाख रुपए होती।

Silver Investment: चांदी ने 1 लाख के कितने बनाए?
बंपर रिटर्न देने के मामले में चांदी भी पीछे नहीं रही। पिछले साल 89,284 रुपए प्रति किलो से चढ़कर इस साल 1,30,000 रुपए प्रति किलो पहुंच गई। यानी चांदी में करीब 45.60% की तेजी देखने को मिली। मतलब अगर किसी ने 1 लाख रुपए चांदी में लगाए होते, तो उसकी वैल्यू आज करीब 1.45 लाख रुपए होती।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com