कई बार आपने देखा होगा सोते समय मुंह से लार आने लगती है। मुँह से लार गिरना इन्फेक्शन के कारण होता है जो आपके नाक या गले का इन्फेक्शन हो सकता है जिसके कारण मुँह में बनाने वाली लार सोते समय आपके मुँह से बाहर की ओर आने लगती है। इसे नज़रअंदाज ना करे इसका इलाज करे।
हो सकते है ये कारण:
मुँह से लार गिरना के कई अन्य कारण भी होते है जैसे की अगर व्यक्ति को कोल्ड या फ्लू हुआ हो तो भी लार गिरने की समस्या होती है क्योकि ऐसी स्थिति में नाक बंद रहता है और हवा का प्रभाव मुँह से आता जाता है इसलिए ये हो सकता है।
इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति का पेट ख़राब हो या पेट ठीक से साफ़ नहीं हो रहा है तो भी लार बहने की समस्या होती है, ऐसा इसलिए होता है क्योकि हमारा शरीर एक रुट फॉलो करता है और विषाक्त पदार्थ को लार के रूप में शरीर से बाहर निकालता है।