सैमसंग मोबाइल की जगह डिब्‍बे से निकला निरमा साबुन!

21_01_2017-uttarnirmaमोबाइल ऑन लाइन बुकिंग के जरिये कंपनियां आम लोगों से इस कदर धोखाधड़ी करने लगी हैं। जिससे लोगों का विश्वास भी ऑन लाइन से टूटने लगा है। इस का एक उदाहरण उत्तरकाशी के एडीबी पुरोला में कार्यरत राजेश कुमार के साथ हुई घटना भी है। 

राजेश कुमार का उस वक्त बड़ा झटका लगा जब पोस्टमेन ने ऑन लाइन मंगवाये जे-7 सैमसंग मोबाइल की डिलीवरी की। 6499 रुपये देने के बाद जब राजेश ने डिब्बा खोला तो उसमें मोबाइल की जगह कपड़े धुलने का एक साबुन निकला। इस मामले में राजेश ने पुरोला थाने में कंपनी के खिलाफ तहरीर दी।

राजेश ने बताया कि एक माह पहले उसने डीएमएस संस्थान ईगल रोड एचटीएस नगर नाम की फर्म के जरिये ऑन लाइन जे-7 सैमसंग मोबाइल बुक कराया था। जिसकी कीमत 6499 रुपये थी। बीते रोज जब डाकिया ने पार्सल आने की सूचना दी। जिस पर उन्होंने 6499 रुपये डाकिया को दिए और डिब्बा लिया। लेकिन जब डिब्बे को खोला तो डिब्बे के अंदर से निरमा डिटर्जन साबुन की एक टिकीया निकली। इस पर राजेश ने पुरोला थाने में तहरीर दी तथा लोगों से ऑन लाइन शॉपिंग करते समय सावधान रहने की अपील की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com