सैमसंग नए सुपर एमोलेड इनफिनिटी स्मार्टफोन Galaxy M31, को 25 फरवरी को भारत में लॉन्च करेगी

सैमसंग अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम31 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। सैमसंग की माइक्रोसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Samsung Galaxy M31 को 25 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। गैलेक्सी एम31, पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी एम30 का अपग्रेडेड वर्जन होगा।

अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक Samsung Galaxy M31 में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन के बैक पैनल की डिजाइन काफी हद तक गैलेक्सी ए51 की तरह ही होगी। गैलेक्सी एम31 में चार रियर कैमरे मिलेंगे।

माइक्रोसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Galaxy M31 में फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इस फोन में 6000एमएएच की बैटरी मिलेगी।

बता दें कि Samsung Galaxy M30 में 5000एमएएच की बैटरी थी। इस फोन में भी एंड्रॉयड 10 आधारित वनयूआई 2.0 मिलेगा। इसके अलावा फोन में Exynos 9611 प्रोसेसर दिया जाएगा और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com