बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव पाई जाती हैं और सोहा इन दिनों मदरहुड एंजॉय करती हुए नजर आ रही हैं. वहीं सोहा ने हाल ही में अपनी एक फैमिली फोटो भी सोशल मीडिया पर साझा की है जिसमें परिवार के लगभग सभी सदस्य एक साथ नजर आ रहे हैं और इस फोटो में मम्मी करीना की गोद में बैठे तैमूर से नजरें हटा आपके लिए भी काफी मुश्किल होगा.

तैमूर के अलावा इस फोटो में दादी और सीनियर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर, पापा सैफ अली खान, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान और करीना कपूर सब आपको देखने को मिलेंगे. फिलहाल तस्वीर काफी तेजी के साथ वायरल हो रही है. पटौदी के छोटे नवाब तैमूर अपनी मम्मी की गोद में नाईट सूट में बैठे हुए है और इस लुक में वे बहुत ही क्यूट भी लग रहे हैं.
दूसरी ओर सोहा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि किसी पेड़ की शाखाओं की तरह. वर्कफ़्रंट की बात की जाए तो फ़िलहाल अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों ‘सेक्रेड गेम्स 2’ की शूटिंग में बिजी हैं और सैफ अली खान को सीजन 1 में अपने रोल के लिए काफी तारीफें इससे पहले मिली थीं. इसके अलावा उनके पास नवदीप सिंह की ‘लाल कप्तान’ भी है. दूसरी ओर करीना की बात की जाए तो करीना ‘गुड न्यूज’ में अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ, कियारा अडवाणी के साथ नजर आने वाली है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal