कई देशों में लंबा लॉकडाउन लगा है। इससे चितिंत लोग ज्यादा से ज्यादा जरूरी सामान खरीदकर अपने घर में जमा करने में लगे हैं। अब खबर आ रही है कि सैनिटाइजर, टॉयलेट पेपर के बाद अमेरिका जैसे देशों में बाल रंगने वाले उत्पादों को खरीदने की होड़ मच गई है। ज्यादातर सैलून और ब्यूटी पार्लर बंद है तो लोगों को बाल कलर करने और कटवाने की भी चिंता होने लगी है। इसे लेकर वे हेयर कलर तक जमा करने लगे हैं।

बदला खरीदारी का तरीका
कोरोना के डर के कारण लोगों की खरीदारी करने का तरीका भी बदल गया है। वॉलमार्ट के सीईओ डग मैकमिलन का कहना है कि खाद्य और अन्य उपभोग योग्य उत्पादों के साथ ही खेल , शिक्षा, मनोरंजन और सौंदर्य से जुड़े उत्पादों को जमा करना शुरू कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि लोग ऐसा व्यवहार कर रहे थे मानो वे किसी बड़े तूफान की तैयारी कर रहे हों।
लोगों ने घर में खाना बनाना शुरू किया
लॉकडाउन के बाद अमेरिका के लोगों ने घर पर ही खाना बनाना शुरू कर दिया। 21 मार्च और 28 मार्च को समाप्त होने वाले सप्ताह में, बेकिंग खमीर की बिक्री 2019 में समान हफ्तों में क्रमश: 647% और 457% तक किसी भी अन्य उपभोक्ता पैक माल की उत्पाद की तुलना में अधिक हो गई। इसके साथ ही मांस भी लोगों में काफी लोकप्रिय हुआ। आटा और खमीर बनाने वाले कहते हैं कि उनके उत्पादों की आपूर्ति में कोई कमी नहीं है लेकिन उत्पाद की मांग में अचानक वृद्धि हो गई।
बिक्री में इतना उछाल
सैनिटाइजर 470% कीटाणुनाशक 385% टॉयलेट पेपर 450% पेपर टॉवेल 300%
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal