शोपियां में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या और उसके बाद शुरू हुए एसपीओ और पुलिसकर्मियों के इस्तीफे के सिलसिले से पैदा हुए हालात से निपटने के लिए शनिवार को सुरक्षाबलों ने पुलवामा और शोपियां के करीब एक दर्जन गांवों में आतंकियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान शोपियां में पुलिस और आतंकी समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़पों में छह प्रदर्शनकारी जख्मी हो गए।
संबधित अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा के लस्सीपोरा, अरमुलला, अलेपोरा, बटनूर, गरबुग, नौपुरा पाईन, हजडार पोरा, अच्चन और शोपियां के हेफ, श्रीमाल, कचडूरा, जामनगरी व साथ सटे गांवों में आतंकियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी करते हुए घर-घर तलाशी अभियान चला रखा है। इस अभियान में सेना की आरआर, राज्य पुलिस विशेष अभियान दल और सीआरपीएफ के करीब चार सौ जवानो के अलावा सेना की 23 पैरा का कमांडो दस्ता भी भाग ले रहा है।