वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 318 अंक की उछाल के साथ 34,663 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 84 अंक चढ़कर 10,514 अंक पर बंद हुआ. एक महीने में सेंसेक्स में एक दिन की यह सबसे बड़ी तेजी है.
बता दें कि बैंकिंग, फार्मा, आईटी और मेटल शेयरों में आज बढ़त देखने को मिली है .लेकिन एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में सिर्फ ऑटो और रियल्टी इंडेक्स में गिरावट देखी गई.शुरुआती बढ़त के बाद मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी देखी गई .वहीं बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.24 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.09 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.बैंकिंग, फार्मा, आईटी और मेटल शेयरों में आज बढ़त देखने को मिली.
उल्लेखनीय है कि चौथे दिन गुरूवार को जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स 318 अंक की तेजी के साथ 34,663 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 84 अंक चढ़कर 10,514 अंक के स्तर पर बंद हुआ . इसी तरह बीएसई और एनएसई में तेजी का नजारा दिखाई दिया.बीएसई 318 अंक की तेजी के साथ 34,663 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई 84 अंक चढ़कर 10,514 अंक के स्तर पर बंद हुआ .