सेंसेक्स 300 अंक टूटा, बड़ी गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार…

नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन देश का प्रमुख शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ कारोबार करते देखा गया. कारोबार की शुरुआत में 30 अंकों वाला बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 243.93 अंक की गिरावट के साथ 38,719.33 के स्तर पर खुला. वहीं 50 अंकों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 106.45 अंक टूटकर 11,605.80 के स्तर पर खुला.

निवेश्कों में सतर्कता का रुख-कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 10.50 बजे सेंसेक्स 308.93 अंक की गिरावट के साथ 38,654.33 के स्तर पर देखा गया. इसी समय निफ्टी 93.85 अंक की गिरावट के साथ 11618.40 के स्तर पर देखा गया. जानकारों के अनुसार कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों और आम चुनाव के कारण निवेश्क शेयर बाजार में निवेश करने में सतर्कता का रुख अपनाएं हुए हैं.

शुरुआती कारोबार में रुपया 24 पैसे कमजोर-
शुरुआती कारोबार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे टूटकर 69.46 पर चल रहा है. इसकी अहम वजह आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ना है. मुद्राकारोबारियों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रविवार को चीन के 200 अरब डॉलर के सामान पर कर की दर बढ़ाए जाने की धमकी से मुद्रा बाजार में निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 69.38 प्रति डॉलर पर खुला और जल्द ही पिछले बंद स्तर के मुकाबले 24 पैसे गिरकर यह 69.46 रुपया प्रति डॉलर पर चल रहा है. शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 69.22 पर बंद हुआ था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com