आपको बता दें पिछले हफ्ते HDFC Bank के मार्केट कैप में 60,584.04 करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला, जिसके बाद कंपनी का मार्केच कैप 8,25,619.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का एमकैप 40,604.13 करोड़ रुपये बढ़कर 12,68,459.17 करोड़ रुपये रहा.
इन कंपनियों का भी बढ़ा M-Cap
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बाजार मूल्यांकन 36,233.92 करोड़ रुपये बढ़कर 3,57,966.17 रहा. जबकि, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का एमकैप 31,319.99 करोड़ रुपये बढ़कर 4,44,563.06 करोड़ रुपये पहुंच गया. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का बाजार पूंजीकरण 18,279.85 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,39,871.90 करोड़ रुपये रहा. इसके अलावा एचडीएफसी (HDFC) का एमकैप 16,983.46 करोड़ रुपये बढ़कर 4,53,863.21 करोड़ रुपये पहुंच गया.
इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 16,148.39 करोड़ रुपये बढ़कर 5,77,208.83 और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार मूल्यांकन 10,967.68 करोड़ रुपये बढ़कर 11,39,455.78 करोड़ रुपये रहा. कोटक महिंद्रा बैंक का मूल्यांकन 10,055.81 करोड़ रुपये बढ़कर 3,48,414.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया
HUL का गिरा मार्केट कैप
इसके अलावा नुकसान वाली कंपनियों की बात करें तो एचयूएल (HUL) का बाजार पूंजीकरण 3,777.84 करोड़ रुपये घटकर 5,54,667.44 करोड़ रुपये पर आ गया.
टॉप पर रही RIL
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज सूची में शीर्ष पर रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, एचयूएल, एचडीएफसी लि., आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.