सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, रांची में अप्रेंटिस के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कुल 750 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ये सभी नियुक्तियां विभिन्न विषयों के लिए होंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2019 है। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए आगे पढ़ें :
अप्रेंटिस, कुल पद : 750
(विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
फिटर, पद : 250
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास हो।
– इसके साथ ही फिटर ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा प्राप्त किया हो।
वेल्डर, पद : 40
योग्यता : दसवीं की परीक्षा पास हो और वेल्डर ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा प्राप्त किया हो।
इलेक्ट्रिशियन, पद : 360
योग्यता : दसवीं पास होने के साथ ही इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।
मेकेनिक (रिपेयर एंड मेंटिनेंस ऑफ हेवी व्हीकल), पद : 45
योग्यता : मेकेनिक अर्थ मूविंग मशीनरी/मेकेनिक मोटर व्हीकल/मेंटिनेंस एंड रिपेयर ऑफ हेवी व्हीकल/डीजल मेकेनिक/माइनिंग मशीनरी मेकेनिक/ऑटोमोबाइल मेकेनिक/इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक ट्रेड में आईटीआई किया हो।
कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, पद : 15
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र प्राप्त होना चाहिए।
पंप ऑपरेटर-कम-मेकेनिक, पद : 05
योग्यता : दसवीं की परीक्षा पास हो और पंप ऑपरेटर ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा प्राप्त किया हो।
मशीनिस्ट, पद : 20
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से दसवीं पास हो और मशीनिस्ट ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।
टर्नर, पद : 15
योग्यता : दसवीं की परीक्षा पास होने के साथ ही टर्नर ट्रेड में आईटीआई प्रमाण प्राप्त प्राप्त किया हो।
आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) : न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 वर्ष। इसकी गणना 15 अक्टूबर 2019 के आधार पर की जाएगी।
– अधिकतम आयु में एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
स्टाइपेंड : नियमानुसार दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
नोटिफिकेशन यहां देखें :
– इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को वेबसाइट (www.centralcoalfields.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर नया क्या है सेक्शन में जाएं।
– इस सेक्शन में स्क्रॉल हो रहे (सत्र 2019-20 के लिए सीसीएल में एक वर्ष के ट्रेड अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने हेतु सुचना) लिंक पर क्लिक करें।
– क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें।
– अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
महत्वपूर्ण तिथि :
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 अक्टूबर 2019
अधिक जानकारी यहां :
वेबसाइट : www.centralcoalfields.in
फोन : 0651-2360597