सूरत: गुजरात के सूरत में एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है। सूरत में गैस लीक होने की वजह से 6 मजदूरों की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूरत के GIDC इलाके में यह हादसा हुआ है। यहां एक केमिकल टैंकर से गैस लीकेज होने की वजह से अब तक 6 मजदूरों की जान जा चुकी है और 20 से अधिक लोगों की हालत खराब हो गई है।

फ़िलहाल, सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। सूरत के GODC इलाके में जैसे ही गैस लीक होने की खबर फैली तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस इलाके में अधिकांश कंपनियां स्थित है, जिसमे कई मजदूर काम करते हैं। दम घुटने की वजह से अभी तक 6 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 20 से अधिक लोगों को सिविल अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, टैंकर से गैस रिसाव पर काबू पा लिया गया है और अब इस घटना की वजहों की जांच की जा रही है। राहत व बचाव के लिए प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। जिस जगह पर यह हादसा हुआ है, उसे सील कर दिया गया है और अभी किसी को इस क्षेत्र में भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal