देश में अनलॉक की शुरुआत के साथ ही कोरोना वायरस के मामलों में उछाल देखने को मिला है. गुजरात में तेजी से ये मामले बढ़ रहे हैं और अब सूरत की तीन डायमंड फैक्ट्रियों पर कोरोना वायरस की गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने का जुर्माना लगाया गया है. ये फैक्ट्रियां नियमों का उल्लंघन कर बड़ी संख्या में कर्मचारियों से काम करवा रही थीं.
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सूरत में कई डायमंड फैक्ट्री में काम करने वाले लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में प्रशासन की ओर से बाकी फैक्ट्रियों में चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान तीन फैक्ट्रियों में नियमों का उल्लंघन होता हुआ पाया गया.
सूरत की अमृत जेम्स, भगवती जेम्स और श्रीजी डायमंड्स पर गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है.
बीते कुछ दिनों में सूरत की अलग-अलग डायमंड फैक्ट्री में काम करने वाले करीब 11 कर्मचारी कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं. इनका इलाज यहां के न्यू सिविल अस्पताल में चल रहा है, जबकि सभी के परिवारवालों को क्वारनटीन कर दिया गया है.
आपको बता दें कि अनलॉक के साथ ही फैक्ट्रियों, ऑफिसों को खोलने की इजाजत दे दी गई है. हालांकि, इनके लिए कई तरह के नियमों का पालन करना होगा, जैसे कि कम स्टाफ, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना, शिफ्ट में बदलाव. ऐसे में इन फैक्ट्रियों में इन नियमों का पालन नहीं दिखा.
अगर गुजरात की बात करें, तो यहां कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और रोज करीब 500 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. गुजरात में अब करीब 22 हजार कोरोना वायरस के कुल मामले हैं, इनमें से 1300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal