बीते रविवार को जो कुछ भी हुआ वह सभी को हैरान कर गया. जी दरअसल बीते रविवार को सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली और उनकी मौत की ख़बर आई तो हर कोई शॉक्ड था. ऐसे में आम से लेकर खास तक किसी ने भी इस ख़बर की कल्पना तक नहीं की थी और लोगों को यकीन ही नहीं हुआ, सभी सोच में हैं कि यह आखिर कैसे, क्यों हो गया. उनकी फिल्में चल रही थीं तो उन्होंने ऐसा क्यों किया. वहीं सुशांत के फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं कि आखिर उन्होने ऐसा किया क्यों…?
At times our movie industry's hypocrisy gets to me. High &mighty announcing they shud ve kept in touch wth Sushant..
Cmon u didn't! &thts coz his career dipped. So STFU! R u in touch with Imran Khan, Abhay Deol &others? No!
But u were, whn they were doing well#SushantSinghRajput— Nikhil Dwivedi (@Nikhil_Dwivedi) June 14, 2020
लेकिन बॉलीवुड के इसी रिएक्शन पर अब अभिनेता व प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने नाराज़गी जताई है. हाल ही में उन्होने दो ट्वीट किए जिसमें उन्होने फिल्म इंडस्ट्री के दोहरे रवैये पर अपनी भड़ास निकाली है. उन्होंने कहा – ‘काश तुम्हारे पास कोई और रास्ता होता. हर वक्त जब कोई अपने लिए मौत चुनता है तो हम लोग अंदर तक हिल जाते हैं. सोचता हूं कि क्या कोई और रास्ता रहा होगा? काश कि तुम्हारे पास कोई और भी रास्ता होता सुशांत.’ इसी के साथ ही निखिल ने इंडस्ट्री की दोहरी मानसिकता पर भी करारा वार किया.
उन्होंने मौत के बाद दुःख जताने वाले सेलेब्स से सवाल पूछा है और अपने दूसरे ट्वीट में लिखा – ‘कभी-कभी हमारी मूवी इंडस्ट्री का दिखावा मुझे शर्मिंदा कर देता है. बड़े-बड़े ताकवर लोग बड़ा जोर देकर यह कह रहे हैं कि उन्हें टच में रहना चाहिए था. सच ये है कि आप नहीं थे और इसलिए क्योंकि उनका करियर ढलान पर था. क्या आप इमरान खान, अभय देओल और बाकियों के टच में हैं? नहीं.’
I wished you had another way. Each time someone willingly chooses death like this.. It shakes us. We are all shaken. Wondering if there was no other option left at all..
I wish you had other options Sushant.— Nikhil Dwivedi (@Nikhil_Dwivedi) June 14, 2020
वैसे हम आप सभी को यह भी बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार आज होने वाला है. आज शाम उनके घरवालों के आने के बाद उनका अंतिम संस्कार होगा. सुशांत ने बांद्रा वाले अपने घर में पंखे से लटककर जान दे दी है और उनकी मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं है. कहा यह भी जा रहा है कि पिछले 6 महीने से सुशांत डिप्रेशन में थे और उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी उनकी मां के लिए थी जो कहीं ना कहीं उनकी मानसिक स्थिति को दिखाने में कामयाब हुई थी.