सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी और अब भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री रानी चटर्जी इन दिनों अपनी जिंदगी के बुरे दौर से गुजर रही हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया पर उन्हें परेशान कर रहे हैं। इस बात का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा है कि एक शख्स की वजह से वह अपनी जिंदगी के बुरे दौर से गुजर रही हैं और अब मुझमें हिम्मत नहीं बची हैं। मैं सुसाइड कर लूंगी।

रानी चटर्जी ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘मैंने बहुत नजरअंदाज करने की कोशिश की, मैंने कई लोगों से बात की पर सभी ने कहा कि नजरअंदाज करो पर मैं भी तो इंसान हूं। मैं मोटी हूं मैं बुढ़िया हूं या मैं कोई काम करती हूं तो यह इतनी भद्दी बातें लिखता है, लोग मुझे यह सब भेजते है और कहते है नजरअंदाज करो, लेकिन अब मुझसे ये नहीं हो सकता।’
रानी ने आगे लिखा है, ‘मैं कई सालों से इस बात को लेकर काफी परेशान हों चुकी हूं मानसिक तनाव से गुजर रही हूं। यह शायद चाहता है कि में अपनी जान दे दूं, इसकी वजह से मेरी निजी जिंदगी में बहुत तनाव है। मुंबई पुलिस से ये मेरा अनुरोध है कि अगर मैं कुछ कर लेती ही तो इसका जिम्मेदार धनंजय सिंह होगा। मैंने साइबर सेल में भी इसकी शिकायत की थी पर वहां पर कहा गया कि इसने मेरा नाम नहीं लिखा है, पर मैं ये जानती हूं यह सिर्फ मेरे लिए ही लिखता है।’
आखिरी में रानी चटर्जी ने लिखा, ‘इसके ऐसे पोस्ट पर लोग मेरा नाम लिख कर गंदी-गंदी गालियां लिखते हैं और यह उसके मजे लेता है। मैं हताश हो चुकी हूं, मुझमें अब हिम्मत नहीं बची, इसकी वजह से मैं आत्महत्या कर लूंगी, क्योंकि मैं बहुत बुरे डिप्रेशन से गुजर रही हूं इसकी वजह से कई सालो सें। अब और नहीं होता बर्दाश्त।’ सोशल मीडिया पर रानी चटर्जी का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal