कभी भारत ना जा सकीं बोस की पत्नी
सुगाता बोस (नेताजी के भाई के पोते) की लिखी सुभाष चंद्र बोस की जीवन ‘हिज मैजेस्टी ऑपोनेंट‘ के अनुसार नेताजी की मौत के तीन साल बाद 1948 में उनका परिवार वियेना गया जहां उनकी मुलाकात एमिली और अनिता से हुई। परिवार ने एमिली से कोलकाता चलने को भी कहा लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। दरअसल, उन दिनों एमिली अपनी मां की देखभाल कर रही थीं जो अस्वस्थ थीं।
1960 में अनिता कोलकाता आईं, लेकिन एमिली कभी भारत ना आ सकीं
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के बावजूद जिंदा रहा प्यार
शादी के बाद भी सुभाष चंद्र बोस पत्नी एमिली के साथ रह ना पाए। वह कभी कभार वियेना जाकर कुछ वक्त पत्नी के साथ बिताते रहे लेकिन काम की व्यस्तता के कारण ज्यादातर वह उनसे दूर ही रहे। इसी बीच उन प्यार भरी चिट्ठियों ने ही दोनों के रोमांस को बरकरार रखा। दोनों सिर्फ 9 साल साथ रह पाए लेकिन उनकी लव स्टोरी आज भी रोंगटे खड़े कर देती है और सोचने पर मजबूर कर देती है कि अगर लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप उस दौर में मुमकिन था, तो क्या आज इंटरनेट और सैटेलाइट के दौर में क्यों नहीं?