बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की आइकॉनिक जोड़ी आज भी दर्शकों को खूब पसंद आती है.
सुभाष घई की अगली फिल्म का नाम ‘रामचंद किशनचंद’ होगा और यह एक क्राइम कॉमिडी फिल्म बताई जा रही है, जिसमें दो 50 साल के ऐसे पुलिस वालों की कहानी है, जो अपने कारनामों से लोगों को हंसाते हुए नजर आने वाले हैं. सब कुछ तय समय के हिसाब से रहा तो इस फिल्म की शूटिंग इसी साल के अंत तक शुरू हो जाएगी. जैकी श्रॉफ साल 1991 में सुभाष घई के निर्देशन में बनी ‘राम लखन’ में एक ईमानदार पुलिस अधिकारी और अनिल कपूर के बड़े भाई राम की भूमिका निभा चुके हैं. जबकि इस फिल्म में अनिल कपूर एक एक भ्रष्ट सिपाही लखन के रोल में थे. फिल्म ‘राम-लखन’ की यह जोड़ी एक बार फिर उसी अंदाज यानी पुलिस वाले के रोल में नजर आने के लिए तैयार है. नागपुर में आयोजित एक इवेंट में पहुंचे अनिल कपूर ने इस बात की तरफ इशारा किया कि वह फिल्म ‘राम लखन’ और ‘परिंदा’ के को-स्टार और दोस्त जैकी श्रॉफ के साथ फिर से एक फिल्म में नजर आ सकते हैं. अभिनेता अनिल कपूर और अभिनेता जैकी श्रॉफ को लेकर सफल फिल्म ‘राम-लखन’ बनाने वाले शोमैन सुभाष घई ने अपनी एक फिल्म के लिए फिर से दोनों को अप्रोच किया है और सुभाष घई खुद इस जोड़ी को अपनी अगली फिल्म में निर्देशित करने जा रहे हैं.