सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने केस की जांच का अधिकार सीबीआई को दिया है. अब इस केस की जांच का हक सीबीआई के पास है. लंबे समय से सुशांत का परिवार और उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे.
ED सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर मुंबई में सर्च ऑपरेशन कर रही है. लेकिन अब इसकी सच्चाई सामने आई है, जिसके मुताबिक ईडी ने दिल्ली से जुड़े एक केस के लिए मुंबई में कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन किया है. इसका सुशांत सिंह राजपूत के मनी लॉन्ड्रिग केस कोई लेना देना नहीं है.
ईडी ने सुशांत केस में दर्ज किए गए कई बयानों में अस्थिरता पाई है. रिया चक्रवर्ती जिनसे दो बार पूछताछ हुई, उनके भाई शोविक से तीन बार, श्रुति मोदी से दो बार, सिद्धार्थ पिठानी से दो बार ईडी ने पूछताछ की है.
अभी तक ईडी ने 13 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. एजेंसी का कहना है कि मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत के मोबाइल फोन और लैपटॉप की जानकारी शेयर नहीं की है. ना ही उनकी फॉरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट साझा की है.
ईडी सुशांत के केस के प्रमुख संदिग्धों को फिर से समन करेगी. उनसे पूछताछ के लिए ईडी सुशांत के पिता द्वारा दर्ज कराए गए बयान का सहारा लेगी और संदिग्धों को काउंटर करेगी.