जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से पाकिस्तान ने नापाक हरकत की है। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में अग्रिम चौकियों और गांवों पर मंगलवार को मोर्टार के गोले दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की और अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी थी।

प्रवक्ता ने कहा, ”पाकिस्तान ने आज (मंगलवार) सुबह करीब पौने आठ बजे पुंछ जिले के शाहपुर और किरनी सेक्टरों में बिना की उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी कर और मोर्टार के गोले दागकर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। पुंछ में पाकिस्तानी बलों की गोलीबारी में रविवार को छह लोग घायल हो गए थे।
अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तान ने इस साल नियंत्रण रेखा पर 2,000 से अधिक बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया, जिनमें 21 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं।
भारत ने कई बार पाकिस्तान से कहा है कि उसके बल 2003 के संघर्षविराम समझौते का पालन करे और नियंत्रण रेखा एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति बनाए रखें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal