बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, सुपरस्टार सुनील शेट्टी, मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता सेन, जायद खान और अमृता राव द्वारा स्टारर फिल्म मैं हूं ना का दूसरा पार्ट जल्द ही दर्शकों के सामने आ सकता है. कोरियोग्राफर-फिल्ममेकर फराह खान द्वारा हाल ही में एक बयान में कहा गया है कि उनके पास इस फिल्म को लेकर एक शानदार आइडिया आया है. मालूम हो कि फराह ने इसी फिल्म से बॉलीवुड में कदम भी रखे थे और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की थी.

मंगलवार को इस फिल्म को रिलीज हुए 15 साल पूरे हो चुके हैं. ‘मैं हूं ना 2’ के बारे फराह ने आईएएनएस को बताया है कि, “मुझे उम्मीद है और दुआ करती हूं कि इसे बनाया जाए क्योंकि मेरे पास इसके लिए एक आइडिया आया है और यह अब शाहरुख खान पर निर्भर करता है… इस पर अभी उनके काम करने की चाहत होनी चाहिए. साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म उन गिनी चुनी फिल्मों में शामिल है जिनमें शाहरुख और सुनील ने साथ में काम किया है. फराह ने कहा कि ‘मैं हूं ना’ को आज भी तमाम टेलीविजन चैनल पर दिखाया जाता है और लोग इसे अब भी पसंद करते हैं. 25 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई यह फिल्म 78 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में सफल रही थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal