ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद विराट कोहली भारत वापस लौट जाएंगे। टेस्ट सीरीज में विराट के बाहर होने से एक तरफ जहां कई पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने इसे टीम इंडिया के लिए बड़ा सेटबैक करार दिया तो वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इसे टीम के लिए फायदेमंद बताया है।

विराट कोहली वनडे और टी20 सीरीज के आलावा सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलेंगे जो दोनों देशों के बीच पहला डे-नाइट टेस्ट मुकाबला होगा। इसके बाद वो स्वदेश वापस आ जाएंगे। इसमें कोई शक नहीं है कि विराट की गैरमौजूदगी से भारतीय टीम को झटका लगेगा, लेकिन गावस्कर को ऐसा लगता है कि उनके टीम में नहीं होने से खिलाड़ियों को जीत के लिए अपने खेल के स्तर को उपर उठाना होगा और ये खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद है।
गावस्कर ने कहा कि अगर आप देखें तो विराट के बिना भी टीम इंडिया ने जीत हासिल कि है। धर्मशाला टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच, निदाहस ट्रॉफी और फिर एशिया कप 2018 में भी भारत ने विराट के बिना जीत हासिल की। जब विराट टीम में नहीं थे तो इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने अपने खेल के स्तर को उपर उठाया। वो समझते हैं कि विराट के बिना भी उन्हें जीत हासिल करनी है। गावस्कर ने ये बातें एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए कही।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal