संडे रेस्ट बंद करने के विरोध में चौथे रविवार को भी सीसीएल हजारीबाग प्रक्षेत्र के तमाम परियोजनाओं में ट्रेड यूनियन के नेतृत्व में कामगारों ने कार्य को ठप कर रखा।
इसके कारण परियोजनाओं में कोयला उत्पादन से लेकर ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप रहा। सीसीएल के परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना, झारखंड उत्खनन परियोजना, केदला वाशरी, केदला भूगर्भ परियोजना, केदला उत्खनन परियोजना में खदान से लेकर कांटा घर, पीट आफिस, चेकपोस्ट, वर्क शाप आदि जगहों पर सुबह से ही सनाटा पसरा रहा। इस अवसर पर दर्जनों कामगारों ने बताया कि इस आंदोलन में हम मजदूरों के अलावे सीसीएल को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वही जेबीसीसीआई के चंद नेतागण मजदूरों के हक और अधिकार बेचकर चैन की नींद सो रहे है।इस प्रकार के नेताओं को बहिष्कार करने का समय आ गया है। बहरहाल इस आंदोलन से प्रभावित असंगठित क्षेत्र के मजदूर भी हो रहे है। उन्हें भी रविवार को कार्य से बैठना पड़ रहा है। बहरहाल यह आंदोलन कब तक चलेगा, फिलहाल कहना मुश्किल है।