लद्दाख में चीन के सैनिक के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए गुरदासपुर जिले के गांव भोजराज के शहीद नायब सूबेदार सतनाम सिंह को वीरवार शाम सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। शहीद बेटे की अर्थी को कंधा मां जसबीर कौर और बेटी मनप्रीत कौर ने घर से श्मशानघाट तक दिया। गम और गुस्से के बीच क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी।
सैन्य सम्मान के साथ नायब सूबेदार सतनाम सिंह पंचतत्व में विलीन
सतनाम सिंह सेना की तीन मीडियम रेजीमेंट के नायब सूबेदार थे। पार्थिव शरीर को विशेष विमान से चंडीगढ़ लाया गया। चंडीगढ़ से गुरदासपुर के तिब्बड़ी कैंट पहुंचाया गया। दोपहर बाद करीब चार बजे जैसे ही तिरंगे में लिपटा शहीद का पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो मां जसबीर कौर, पत्नी जसविंदर कौर और बेटी मनप्रीत कौर की चीत्कार सुन पत्थरों का कलेजा छलनी हो गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal