सीज फायर के बाद फिर प्रधानमंत्री आ रहे हैं बिहार, देंगे बिहार को सौगात!

बिहार: पीएम मोदी ने पहलगाम के आतंकी हमले के बाद बिहार की धरती से बदला लेने के लिए हुंकार भरा था, अब सीज फायर के बाद फिर बिहार आ रहे हैं। इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं।

भारत-पाकिस्तान के बीच सीज फायर के बाद एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के आने से पहले विधि-व्यवस्था को देखने भाजपा के कई नेता पहुंचे। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान के प्रार्थना एवं अमेरिका के अनुरोध पर सीजफायर हुआ है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व का पूरी दुनिया लोहा मानती है और वे विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बिहार की धरती से ही उन्होंने कहा था कि आतंकियों को हम ऐसी सजा देंगे, जिसकी उन्होंने सपने में भी कल्पना नहीं की होगी। यह मोदी एवं नए भारत की ताकत है कि हमारे सैनिक रात के 1:30 बजे पाकिस्तान के अंदर घुसकर एक-एक आतंकी को मार देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि युद्ध पर फिलहाल विराम लगा है अगर पाकिस्तान आतंकवादियों को नहीं सौंपता है तो हो सकता है एक बार फिर युद्ध की शुरुआत हो।

बिक्रमगंज में होगा प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिक्रमगंज आने वाले हैं। नरेंद्र मोदी ने शाहाबाद की धरती पर आने की इच्छा जताई है और शाहाबाद के बीचो-बीच पड़ने वाले बिक्रमगंज में आने का अंतिम फैसला हुआ है। उन्होंने कहा कि तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन प्रधानमंत्री 25 से 30 मई के बीच बिक्रमगंज आएंगे और आने वाले चार से पांच दिनों के अंदर तय तिथि की घोषणा कर दी जाएगी।

कार्यक्रम में दो लाख से ज्यादा लोग होंगे शामिल
प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए लगातार हम लोग जनता के बीच रहेंगे। रैली में दो लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे और आरा, बक्सर, भोजपूर, कैमूर, सासाराम एवं औरंगाबाद से भी लोग विक्रमगंज आएंगे।

पाकिस्तान पर जीत के बाद प्रधानमंत्री का पहला कार्यक्रम
दिलीप जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान पर जीत के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शाहाबाद की धरती पर पहला कार्यक्रम होने वाला है। आतंकवादियों के सफाए के बाद प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एनडीए कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत करेंगे और कार्यक्रम को भव्य बनाया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल के सासाराम आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने जिला कार्यालय पहुंचकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें तैयार रहने का मंत्र दिया। साथ हीं कहा कि हमारे लिए जनसेवा और राष्ट्र सेवा सर्वोपरि है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com