कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (सीएसआई), बिहार चैप्टर के 31वें वार्षिक अधिवेशन समाप्त हो गया। समारोह में सत्र 2025 26 के लिए निर्वाचित अध्यक्ष एम्स पटना के कार्डियो-थोरेसिक सर्जरी के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार एवं सचिव पीएमसीएच के डॉ. अशोक कुमार की टीम से पदभार संभाला। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ के के वरुण ने कमल सौंपते हुए आशा व्यक्त की के नई टीम को डॉ संजीव कुमार के अनुभव का लाभ मिलेगा एवं हृदय रोग के निवारण के क्षेत्र में टीम सफल काम करेगी ।
आयोजन सचिव डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि राज्य के प्रमुख कार्डियक सर्जन डॉ. संजीव कुमार अविभाजित बिहार के शुरुआती कार्डियक सर्जनों में से एक हैं। जिन्हें पटना में बीटिंग हार्ट तथा ऑफ-पंप बायपास सर्जरी जैसी उन्नत तकनीकों की शुरुआत करने का श्रेय जाता है। उन्होंने मगध हॉस्पिटल एवं हार्ट हॉस्पिटल में कार्डियक सर्जरी यूनिट की स्थापना की और बाद में एम्स पटना में ओपन हार्ट सर्जरी की शुरुआत की।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal