मुख्यमंत्री ने सीएम सशक्त बहना उत्सव योजना के तहत 95 विकासखंड में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से रक्षाबंधन के लिए लगाए गए विभिन्न उत्पादों के स्टॉल का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़कर महिलाओं ने आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम कर राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने का माध्यम बन रही हैं।
सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री ने सीएम सशक्त बहना उत्सव योजना के तहत 95 विकासखंड में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से रक्षाबंधन के लिए लगाए गए विभिन्न उत्पादों के स्टॉल का अवलोकन किया। इस दौरान महिलाओं ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी। सीएम धामी ने कहा कि राज्य की महिलाओं ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर यह सिद्ध कर दिया है कि यदि मातृशक्ति को अवसर, संसाधन और सहयोग मिले तो वह न केवल स्वयं को सशक्त बनाने बल्कि परिवार, समाज और प्रदेश के विकास में भी अहम भूमिका निभा सकती हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की 1.63 लाख से अधिक बहनों ने लखपति दीदी बनकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नया इतिहास रचा है। हमारी सरकार ने स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रोसेसिंग, पैकेजिंग व बिक्री के लिए भी एक सशक्त इको सिस्टम विकसित किया है। इसके तहत उत्पादों की प्रोसेसिंग व मार्केटिंग के लिए 49 ग्रोथ सेंटर स्थापित किए गए। इस मौके पर विधायक मुन्ना सिंह चौहान समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
