सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय…

सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि हमारी बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 है जो एक महत्वकांक्षी योजना है। हमारे यहां 42 लाख बेटियां मध्य प्रदेश के अंदर हैं। हमारी बेटियां 1500 के लगभग इस साल कालेज में आ आएंगी इन्हें 25 हजार रुपये दो किश्तों में देने का कैबिनेट ने निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस के कर्मचारियों के लिए अस्पताल 50 बेड की क्षमता का भदभदा में अलग से पुलिस के लिए ही बनाने का निर्णय कैबिनेट ने किया है। इसके फर्नीचर, मेडिकल, पदों के लिए आज राशि स्वीकृत हो गई है। एमएसएमई विकास नीति 2021 के अंतर्गत फर्नीचर और खिलौना इकाईयों को भी विशेष वित्तीय सहायता देने का भी सरकार ने निर्णय लिया है। इंदौर प्रेस क्लब के मासिक किराए में परिवर्तन करके दस हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया है। मासिक बड़ी राशि की छूट प्रेस क्लब को दी गई है।

सीएम शिवराज बोले, भाजपा ने ओबीसी से 3-3 मुख्यमंत्री दिए, कांग्रेस ने नहीं

सीएम शिवराज सिहं चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश को ओबीसी से 3-3 मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी ने दिए हैं, कांग्रेस ने नहीं। इन्होंने तो ओबीसी के किसी आदमी को कभी मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया। लेकिन षड्यंत्र और महापाप कांग्रेस ने किया है, इनके इस पाप का पर्दाफाश भी करना है। हम हर संभव प्रयास करेंगे कि ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव हों। आत्मविश्वास के साथ महाविजय का इतिहास रचने और ओबीसी को न्याय देकर, समाज के सभी वर्गों को न्याय देकर हम आगे बढ़ने का काम करेंगे। कांग्रेस के पाप का पर्दाफाश करने के लिए कल हम हर जिले में प्रेस कान्फ्रेंस करके, हम भाजपा के प्रयासों की जानकारी देंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com