सीएम योगी ने अफसरों को दिया निर्देश, अवैध वसूली करने वालों की पहचान कर करें कार्रवाई

वाराणसी दौरे के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक कर विकास कार्यों व कानून व्यवस्था को लेकर अफसरों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रिश्वत लेने और अवैध वसूली करने वालों की पहचान करके उनके विरुद्ध कार्रवाई करें।

रिश्वत लेने, वसूली और आमजन के साथ दुर्व्यवहार करने वाले अफसर और कर्मियों की पहचान कर कार्रवाई करें। ये निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के दौरान डीएम एस राजलिंगम को दिए। सीएम ने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चला कर मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ पूरा कराएं।

उन्होंने कहा, निरीक्षण कर काम में तेजी लाएं और लापरवाही करने वाली कार्यदायी संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई करें। इसके बाद सीएम ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से कहा कि पेशेवर अपराधियों पर प्राथमिकता के आधार कार्रवाई करें। प्रस्तावित पुलिस भर्ती परीक्षा को पारदर्शी और शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराएं। बीट, चौकी, थानावार गुंडों की सूची तैयार कराकर उनके खिलाफ कार्रवाई करें। माफिया और उनके गुर्गों की अवैध संपत्तियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

समीक्षा बैठक में डीएम ने मुख्यमंत्री को बताया कि रिंग रोड फेज-2 के कार्य, गंगा में पुल और संपर्क मार्ग के एक लेन का कार्य फरवरी, 2025 तक पूरा हो जाएगा। मोहनसराय- कैंट छह लेन मार्ग चौड़ीकरण के कार्य में लगातार देरी पर मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि अतिरिक्त प्रयास कर परियोजना को पूरा कराएं।

सीएम ने कहा कि लहरतारा-बीएचयू विजया सिनेमा फोर लेन मार्ग चौड़ीकरण के कार्य गुणवत्ता के साथ कराएं। कज्जाकपुरा आरओवी का निर्माण जल्द से जल्द से पूरा कराएं। डीएम से कहा कि पांडेयपुर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज और पिंडरा में होम्योपैथिक कॉलेज का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराएं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि मार्कंडेय महादेव के पास प्रस्तावित सड़क के संबंध में वार्ता कर काम आगे बढ़ाएं।

वर्षों से एक ही स्थान पर जमे लोगों का तत्काल करें तबादला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास प्राधिकरण और नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि वर्षों से विभिन्न स्थानों और फील्ड में जमे लोगों को चिह्नित कर तत्काल उनको स्थानांतरित करें। नक्शा प्रक्रिया को सरल बनाएं। सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लिफ्ट कैनाल के लिए प्रस्ताव बनाने को कहा।

विभाग आपस में तालमेल बिठाकर करें काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागों में अंतरविभागीय समन्वय अति आवश्यक है। उन्होंने विशेष रूप से लोक निर्माण विभाग व राजकीय निर्माण निगम के कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाकर उन्हें समय से पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com