काशी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। एडीसीपी ट्रैफिक ने लोगों से यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार की शाम बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से वह सर्किट हाउस जाएंगे। शनिवार की दोपहर वह वापस जाएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन, भ्रमण और प्रस्थान के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने आमजन से अपील की है कि रूट डायवर्जन प्लान का पालन कर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग करें।
6 दिसंबर की शाम मुख्यमंत्री के आगमन-प्रस्थान के दौरान रूट डायवर्जन
सगुनहां तिराहा से कोई भी वाहन बाबतपुर एयरपोर्ट और शहर की तरफ नहीं आने दिया जाएगा।
बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा से शहर की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को बड़ागांव थाने की तरफ डायवर्ट कर निकाला जाएगा।
हरहुआ फ्लाईओवर के ऊपर से कोई भी वाहन संचालित नहीं होगा।
व्यास मोड़ / भेलखा मोड़ तिराहा से कोई भी वाहन हरहुआ की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
हरहुआ पंचक्रोशी तिराहा से पंचक्रोशी चौराहा रिंग रोड की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को हरहुआ से वाजिदपुर तिराहा होते हुए भेजा जाएगा।
पंचक्रोशी चौराहा रिंग रोड की तरफ से कोई भी वाहन पंचक्रोशी रोड हरहुआ की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
गिलट बाजार तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को भोजूबीर तिराहा/तरना की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
भोजूबीर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सर्किट हाउस/गिलट बाजार पुलिस चौकी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
गोलघर कचहरी से किसी भी प्रकार के वाहन को सर्किट हाउस की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
जेपी मेहता स्कूल तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को दैत्रावीर, भोजूबीर तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
आंबेडकर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोलघर, कचहरी चौराहा की तरफ नही जाने दिया जाएगा।
गोलघर कचहरी से किसी भी प्रकार के वाहन को पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा
आशियाना तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मिंट हाउस / आंबेडकर चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
इंडिया होटल तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मिंट हाउस की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
नदेसर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मिंट हाउस की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
हिमांशु हॉस्पिटल मोड़ तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
पुलिस लाइन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
ताड़ीखाना तिराहा से किसी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
अंधरापुल से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
तेलियाबाग तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
पिपलानी कटरा, कबीरमठ तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को मैदागिन चौराहा / लहुराबीर चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
विश्वेश्वरगंज तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
बेनिया तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को रामापुरा चौराहा की तरफ नही जाने दिया जाएगा।
मजदा पार्किंग से किसी भी प्रकार के वाहन को रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
मैदागिन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोदौलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा
गोदौलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को रामापुरा चौराहा, मैदागिन चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
पांडेयपुर ओवरब्रिज के ऊपर किसी प्रकार के वाहनों का आवागमन नहीं होगा।- काली माता मंदिर से किसी प्रकार के वाहनों को पांडेयपुर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
7 दिसंबर की यातायात व्यवस्था
स्वर्वेद मंदिर और पिंडरा के कार्यक्रम के लिए बैरियर / डायवर्जन
खरगीपुर मेन गेट के दोनों तरफ नहर के पुल से किसी भी प्रकार के वाहन का प्रवेश नहीं होगा।
नहर से हैलीपैड जाने गाले रास्ते पर बैरियर लगाकर किसी भी वाहन को हैलीपैड की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
नहर से कार्यक्रम स्थल रैंप पर किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा।
पुल-04 से किसी भी प्रकार के वाहन और पैदल व्यक्ति को स्वर्वेद मंदिर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
हुसेपुर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को कार्यक्रम स्थल की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
गुरुकुल/पानी की टंकी से आगे किसी भी प्रकार के वाहन को कार्यक्रम स्थल की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
वीआईपी के आगमन और प्रस्थान के दौरान सिंधौरा / आजमगढ़ / सिंहपुर के अंडरपास की सर्विस रोड से किसी भी वाहन को रिंग रोड पर नहीं जाने दिया जाएगा।
संदहा अंडरपास से किसी भी वाहन को उमरहा की तरफ नही जाने दिया जाएगा।
उमरहा कार्यक्रम स्थल पर भीड़ अत्यधिक होने पर गाजीपुर की तरफ से आने वाले वाहनों और वाराणसी से गाजीपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को एक ही सड़क पर चलाया जाएगा।
गाजीपुर की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को चौबेपुर अंडरपास से डायवर्ट कर दिया जाएगा।
संदहा चौराहा पर चिरईगांव, वाराणसी और रिंग रोड से आने वाले वाहनों को बैरियर लगाकर रोका जाएगा।
देवमूर्ति मार्ग मोड़ से बाईपास, असिला / कोलहाड़ा मोड़ और करखियांव तिराहा से किसी भी वाहन को पिंडरा स्थित कार्यक्रम स्थल की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।