सीएम धामी ने समस्त प्रदेशवासियों को दी उत्तराखंड ‘राज्य स्थापना दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

आज यानी 9 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्त प्रदेशवासियों को उत्तराखंड राज्य निर्माण के 24 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने राज्य निर्माण के अमर शहीदों एवं देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।

सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा कि, “उत्तराखंड ‘राज्य स्थापना दिवस’ के समस्त प्रदेशवासियों को ‘देवभूमि रजत उत्सव’ के रूप में मनाए जा रहे उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इन 24 वर्षों में प्रदेश ने प्रगति के नए आयाम स्थापित करते हुए विशेष पहचान बनाई है। हमारी डबल इंजन सरकार के प्रयासों और आप सभी प्रदेशवासियों के सहयोग का ही परिणाम है कि आज उत्तराखंड हर क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है। विशेषकर, राज्य के युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कई ठोस कदम उठाए गए हैं।”

वहीं धामी ने आगे कहा कि “हम “संकल्प से सिद्धि, प्रगति संग समृद्धि” के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध उत्तराखंड के निर्माण की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं। आइए, स्थापना दिवस के अवसर पर हम सभी मिलकर प्रदेश के विकास में अपना योगदान देने का संकल्प लें और उन्नत, सशक्त एवं आत्मनिर्भर राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ें।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com