7799 रुपये में खरीदें 6000 mAH बैटरी और 50MP प्राइमरी कैमरा वाला Smartphone

8 हजार रुपये से भी कम में अगर आप 6000 mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा जैसी खूबियों वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। तो यहां आपके लिए एक ऐसा फोन लेकर आए हैं जो यह सारी खूबियां 7799 रुपये में ऑफर करता है। फोन फ्लिपकार्ट पर कई बैंक ऑफर्स के साथ मौजूद है। इसमें क्या खूबियां मिलती हैं। आइए जानते हैं।

किफायती कीमत में बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदना एक बड़ी चुनौती है। अगर आप अपने लिए 8 हजार रुपये से भी कम में 6000 mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा जैसी खूबियों वाला स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम यहां एक ऐसे फोन के बारे में बताने वाले हैं।

जिसे Flipkart से बहुत कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस फोन में कम कीमत में ही अच्छी-खासी खूबियां ऑफर की जाती हैं, इस सस्ते फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इसमें क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं और फोन पर क्या ऑफर मिल रहे हैं। सारी डिटेल यहां बताने वाले हैं।

8000 से भी कम है कीमत
जिस स्मार्टफोन के बारे में हम बात कर रहे हैं वह Infinix Smart 8 Plus है, जिसे कंपनी सबसे कम दाम में 6000 mAh बैटरी के साथ ऑफर करती है। फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर केवल 7,799 रुपये है।

इस पर 6,700 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसे खरीदते वक्त ग्राहक अगर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। साथ ही IDFC बैंक के कार्ड पर भी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

कुलमिलाकर कहा जा सकता है कि अगर आप इस फोन को खरीदते हैं तो यह सबसे सस्ता फोन होगा, जो 6000 mAh बैटरी से लैस है। लगभग इसी प्राइस रेंज में बड़ी बैटरी के साथ आइटेल पी55टी भी खरीदा जा सकता है।


Infinix Smart 8 Plus स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक का हीलियो जी36 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगाया गया है। प्रोसेसर 12nm आर्किटेक्टर पर बना हुआ है।
डिस्प्ले- इसमें 500 निट्स की ब्राइटनेस और 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.6 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और रेजॉल्यूशन 720 x 1612 पिक्सल है।

कैमरा- इसमें रियर पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है। साथ में AI लेंस भी इसमे दिया गया है। सेल्फी के शौकीनों के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

बैटरी और चार्जिंग- जैसा कि बताया फोन पावर लेने के लिए 6,000 mAh बैटरी का इस्तेमाल करता है, जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

रैम और स्टोरेज- फोन में 4 जीबी इनबिल्ट रैम और 4 जीबी एक्सटेंडेड रैम मिलती है। इसमें 128 जीबी स्टोरेज की पेशकश की गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com