लोकल बैंक ऑफिसर के 1500 पदों पर आवेदन की लास्ट डेट कल

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से लोकल बैंक ऑफिसर के 1500 पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट कल यानी 13 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है। ऐसे में अगर आप स्नातक उत्तीर्ण हैं और बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है। ऐसे अभ्यर्थी अंतिम समय में होने वाली दिक्कतों से बचने के लिए तुरंत ही बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। कल के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।

आवेदन के लिए ग्रेजुएट होना आवश्यक

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही 1 अक्टूबर 2024 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

एप्लीकेशन प्रॉसेस

  • Union Bank Recruitment 2024 Online Form भरने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाना है।
  • वेबसाइट के मेन पेज पर रिक्रूटमेंट में जाने के बाद करेंट भर्ती सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर Click Here For Apply लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
  • अब नए पोर्टल पर Click here for New Registration लिंक पर क्लिक करना है और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना है।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ अपलोड करें।
  • अंत में उम्मीदवार तय शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से देशभर के विभिन्न राज्यों में कुल 1500 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें से राज्य के अनुसार आंध्र प्रदेश में 200 पदों, असम में 50 पदों, गुजरात में 200 पदों, कर्नाटक में 300 पदों, केरल में 100 पदों, महाराष्ट्र में 50 पदों, ओडिशा में 100 पदों, तमिलनाडु में 200 पदों, तेलंगाना में 200 पदों और पश्चिम बंगाल 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह भर्ती लोकल बैंक ऑफिसर के पदों पर होनी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com