अमृतसर के सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक के पास सोमवार सुबह करीब 7 बजे अचानक आग लगने से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। चंद मिनटों में ही आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया, लेकिन समय रहते अस्पताल कर्मचारियों की सतर्कता और दमकल विभाग की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही ब्लड बैंक के पास से धुआं उठता दिखाई दिया, अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना शुरू कर दिया। जिस जगह आग लगी थी, उसके बिल्कुल समीप बच्चों का वार्ड स्थित था, ऐसे में हालात बेहद संवेदनशील हो गए थे। कर्मचारियों ने तेजी दिखाते हुए वहां भर्ती बच्चों और परिजनों को बाहर निकाला और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए।
माैके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
इसी बीच सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। सौभाग्य से इस घटना में किसी मरीज या अस्पताल कर्मचारी को कोई चोट नहीं आई।
जानकारी के मुताबिक, आग लगने की वजह ब्लड बैंक में रखे एक फ्रिज का अचानक हीट होना बताया जा रहा है। फ्रिज से उठी चिंगारी ने देखते ही देखते आसपास के हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने तुरंत हालात को काबू में कर लिया और मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित की।
सभी मरीज सुरक्षित
अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि आग से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। वहीं, नुकसान का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी मरीज सुरक्षित हैं और अस्पताल की सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी।
दमकल विभाग ने आग लगने की घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने अस्पताल प्रबंधन को भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षा इंतजाम और पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal