Samsung का Galaxy S9 और Galaxy S9+ स्मार्टफोन भारत में आ गए हैं। दोनों की बिक्री 16 मार्च 2018 से होगी। सैमसंग गैलेक्सी एस9 की शुरुआती की कीमत 57,900 रुपये और गैलेक्सी एस9 के 64 जीबी वेरियंट की कीमत 64,900 रुपये है, लेकिन इन दोनों फोन को आप 10,000 रुपये से कम में भी खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं।
दरअसल सैमसंग ने एयरटेल के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के तहत आप सिर्फ 9,900 रुपये के डाउनपेमेंट पर सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस खरीद सकते हैं।
इसके बाद आपको 24 महीने तक हर महीने 2,499 रुपये देने होंगे। इसके बदले में आपको 2TB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। Galaxy S9 और Galaxy S9+ के यूजर्स डबल डाटा ऑफर के तहत एयरटेल का 199 रुपये, 499 रुपये, 799 रुपये और 999 रुपये का प्लान ले सकते हैं। इन प्लान के साथ अमेजॉन प्राइम की फ्री मेंबरशिप मिलेगी।
Airtel के 499 रुपये वाले इनफिनिटी पोस्टपेड प्लान में 80GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 799 रुपये वाले प्लान में 120GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अमेजॉन प्राइम का 1 साल के लिए सब्सक्रिप्शन और Airtel TV व Wynk Music ऐप की सर्विस मिलेगी।