अगर आप भी किसी ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में है जिसकी कीमत कम हो और उसमें आप अपनी जरूरत के सभी ऐप बिना किसी स्टोरेज की समस्या के इस्तेमाल कर सकें तो आपके लिए एक शानदार ऑफर है। HMD ग्लोबल ने अपना पहला एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन Nokia 1 भारत में लॉन्च कर दिया है और इस फोन के साथ रिलायंस जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। वैसे इस फोन की कीमत 5,499 रुपये है लेकिन जियो के कैशबैक के बाद इसकी कीमत 3,299 रुपये हो जाएगी।
बता दें कि एंड्रॉयड गो, एंड्रॉयड ओरियो 8.0 का ही लाइट वर्जन है जो कम रैम और स्टोरेज वाले फोन में आसानी से काम करता है। एंड्रॉयड गो फोन के लिए गूगल ने पहले ही मैप्स गो, गूगल गो, यूट्यूब गो जैसे हल्के ऐप पेश किए हैं। नोकिया के इस एंड्रॉयड गो वर्जन फोन की टक्कर हाल ही में भारत में लॉन्च हुए Lava Z50 से होगी जिसकी कीमत 4,400 रुपये है।
नोकिया 1 की कीमत और स्पेसिफिकेशन
Nokia 1 में एंड्रॉयड गो, 4.5 इंच की FWVGA IPS डिस्प्ले, 1.1GHz का क्वॉडकोर मीडियाटेक MT6737M प्रोसेसर, 1GB रैम और 8 जीबी स्टोरेज होगी जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। वहीं फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/A-GPS, FM रेडियो, माइक्रो-USB, 3.5mm का ऑडियो जैक और 2150mAh की बैटरी मिलेगी।
फोन के साथ एक्सप्रेस-ऑन टू-टोन पॉलीकार्बोनेट एक्सचेंजेबल कवर मिल रहा है। इसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन के कवर को पर्सनलाइज कर पाएंगे। इस कवर की कीमत 450 रुपये होगी। भारत में नोकिया के इस फोन को डार्क ब्लू और वार्म रेड रंग में उपलब्ध कराया गया है। फोन की कीमत 5,499 रुपये है और फोन को अप्रैल महीने से बाजार से खरीदा जा सकेगा।
जियो के कैशबैक ऑफर के लिए आपको नए फोन में जियो सिम में पहला रिचार्ज 198 रुपये या 299 का कराना होगा। इसके बाद आपको 50 रुपये का 44 रिचार्ज वाउचर मिलेंगे जो कि आपके माय जियो ऐप में जमा हो जाएंगे। जियो फुटबॉल ऑफर मौजूदा और नए दोनों तरह के जियो ग्राहकों के लिए नया स्मार्टफोन खरीदने पर काम करेगा।