दोस्तों इस दुनिया में सारा खले पैसे का ही होता है पैसे की मोह माया ऐसी होती है की उसके चक्कर में इंसान रात दिन अपनी चप्पले घिसता रहता है पैसा जिन्दगी को काफी आरामदायक भी बना देता है साथ ही मुसीबत आने पर ये पैसा हमारे काफी काम भी आता है , शायद येही वजह है की सारी दुनिया पैसो के पीछे दिन रात भागती रहती 
लेकिन इन सबके बावजूद कई बार खराब किस्मत के चलते मेहनत के बाद भी पैसा नही आता है यदि आपके साथ भी यही समस्या है तो दोस्तोआज हम आपको घर में पैसो का आगमन बढाने का एक बहुत ही कारगर उपाय बताने जा रहे है दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की मंगलावर के दिन हनुमान जी को पूजा जाता है वैसे तो हनुमान जी को लोग अपनी रक्षा करने और मुसीबत को दूर भगाने के लिए याद करते है लेकिन बहुत कम लोग जानते है की हनुमान जी आपकी पैसो से सम्बन्धी समस्या भी दूर कर सकते है यदि आप पांच मंगलवार तक लगातार हनुमान जी का ये ख़ास उपाय करेगे तो आपके घर पैसो की आगत १० गुना बढ़ सकती है |
:- तो चलिए दोस्तों जानते है इस उपाय के बारे में – मंगलवार के दिन जल्दी उठकर स्नान करने के बाद आप हनुमान जी को सरसों के तेल का दीपक लगाये इसके बाद एक लाल रंग का कपड़ा ले इसमें एक चांदी का सिका , एक सुपारी , चावल के पांच दाने और पीतल से बनी छोटी गधा रख दे , इन सभी चीजो को कुमकुम से पूजा करे इसके बाद इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ ११ बार करे और इसके बाद हनुमान जी की आरती करे जब आपकी जब आपकी पूजा पथ समाप्त हो जाए तो इस कपड़े में बंधी समाग्री को पोटली बनाकर रख ले जब लास्ट मंगलवार आ जाये तो इस लाल कपड़े की पोटली को घर की तिजोरी में रख दे |
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal