बर्थ डे पर मिलने वाले गिफ्ट्स सबको अच्छे लगते हैं लेकिन क्या हो जब आपको आपके जन्मदिन पर कोई चाहने वाला ऐसा गिफ्ट दे दे, जिससे आपके होंश उड़ जाएं। जी हां ऐसा ही हुआ है सिया के राम में राम का किरदार निभाने वाले आशीष शर्मा के साथ।
टेलीविजन के मशहूर सीरियल ‘सिया के राम’ में राम का किरदार निभाने वाले आशीष शर्मा को उनके जन्मदिन पर उनके कई फैन्स ने काफी सारे तोहफे भेजे जिन्हें देखकर आशीष काफी खुश थे लेकिन आशीष का होश तब उड़ा जब उन्होंने खून से लिखा एक बर्थडे कार्ड देखा।
इस बर्थ डे कार्ड पर खून से लिखा गया था। दरअसल आशीष को उनके किसी फैन ने अपने खून से लिखकर एक बर्थडे कार्ड भेजा जिसे पढ़कर आशीष चौंक गए और सहम भी गए।
उन्होंने कहा कि मेरी किसी टीनएज फैन ने खून से हैप्पी बर्थडे लिखा हुआ शुभकामना संदेश दिया है। ये उनके लिए एक डरा देने वाली बात थी क्योंकि उन्हें ऐसी कोई उम्मीद नहीं थी।
उन्होंने अपने फैन्स से गुजारिश की कि वो किसी के लिए भी अपने आपको नुकसान न पहुंचाएं। कोई आम खत भी उनके लिए काफी मायने रखता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal