साल 2017 के विधानसभा चुनाव में पहली बार आप ने पंजाब की सियासत में अपनी किस्मत आजमाई थी। आम आदमी पार्टी ने यह चुनाव लोक इंसाफ पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था। इस दौरान आप ने 20 और इंसाफ पार्टी ने दो सीटें जीती थीं।
वैकल्पिक राजनीति की अवधारणा के तहत आम आदमी पार्टी (आप) अब पंजाब में युवाओं की फौज तैयार करेगी। पार्टी का मानना है कि राजनीति में आई गिरावट में गुणात्मक सुधार करते हुए सियासी मूल्यों और मुद्दों को फिर से स्थापित करने के लिए युवा अहम भूमिका निभा सकते हैं।
इसी के तहत पंजाब के महाविद्यालय और विश्वविद्यालय स्तर पर आप पहली बार छात्र इकाइयों का गठन करेगी। हालांकि अभी आप की केवल राज्य स्तर पर एक छात्र इकाई एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (एएसएपी) गठित है लेकिन अब कॉलेजों व यूनिवर्सिटीज में आप विद्यार्थियों को संगठित करेगी। पार्टी का यह निर्णय जहां आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर युवाओं को साधने की कवायद है, वहीं इससे पंजाब में भावी सियासत के लिए नई पौध भी तैयार होगी।
2017 में आप ने पहली बार आजमाई थी किस्मत
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में पहली बार आप ने पंजाब की सियासत में अपनी किस्मत आजमाई थी। आम आदमी पार्टी ने यह चुनाव लोक इंसाफ पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था। इस दौरान आप ने 20 और इंसाफ पार्टी ने दो सीटें जीती थीं। इसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में आप फिर मैदान में उतरी लेकिन पिछले पांच साल में आप ने अपने संगठन को मजबूत आधार दे दिया था। संगठन के कार्यकर्ताओं की मेहनत के बूते ही आप ने 79 प्रतिशत वोट बैंक हासिल करते हुए पूर्ण बहुत के साथ सरकार बनाई।
साल 2027 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इस बार भी आप सत्ता वापसी के लिए बेताबी है। इसी के चलते आप ने चुनाव के मद्देनजर संगठनात्मक तैयारी शुरू कर दी है। संगठन के अंतर्गत मेन विंग, यूथ विंग, बुमन विंग, किसान विंग, ट्रेड विंग और स्टूडेंट विंग को कुछ तबदीलियों के साथ पुनर्गठित किया जा रहा है।
इन सभी विंग में से उन पदाधिकारियों को बदला जा रहा है, जो अपनी व्यस्तताओं के चलते पार्टी को पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे हैं। कुछ पदाधिकारियों को एक से दूसरे विंग में भी शिफ्ट किया जा रहा है। ट्रेड व स्टूडेंट विंग का गठन अभी किया जाना है। स्टूडेंट विंग महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों तक ही सीमित रहेगी जबकि ट्रेड विंग हलका, जिला, क्षेत्रीय और राज्य स्तर तक गठित की जाएगी।
एक-एक वोटर तक पहुंचने का लक्ष्य
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नील गर्ग के मुताबिक संगठन की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी कवायद में पहली बार स्टूडेंट विंग गठित किया जा रहा है। आज के समय में वैकल्पिक राजनीति का कंसेप्ट बहुत जरूरी है। यूथ पार्टी की रीढ़ है, लिहाजा उन्हें राजनीति में लाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। पार्टी का लक्ष्य है कि चुनाव से पहले एक-एक मतदाता तक पहुंचकर उन्हें सरकार की उपलब्धियों व नीतियों के बारे में अवगत करवाए।