सितंबर में आ रहा 2nm बेस्ड पावरफुल प्रोसेसर, 6G और AI क्षमताओं से होगा लैस

ऐसा लग रहा है कि स्मार्टफोन जल्द ही और भी ज्यादा पावरफुल होने वाले हैं। अभी तक हमें 3-नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड चिपसेट देखने को मिल रहे थे लेकिन अब मीडियाटेक ने एक बड़ी घोषणा कर दी है जिसने सभी को काफी ज्यादा एक्ससिटेड कर दिया है। जी हां, कंपनी ने घोषणा करते हुए बताया है कि वह इस साल सितंबर तक अपनी नेक्स्ट GEN की 2-नैनोमीटर चिप लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि इस घोषणा को कंपनी के सीईओ और वाईस प्रेजिडेंट रिक त्साई ने ताइवान में चल रहे Computex 2025 इवेंट के दौरान की है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

240 से ज्यादा AI मॉडल्स पर काम कर रही कंपनी
कंपनी का कहना है कि वह AI एबिलिटीज के साथ 6G नेटवर्क की पावर को सामने लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी के सीईओ का कहना है कि हम सितंबर में 2nm चिप लॉन्च कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि मीडियाटेक 240 से ज्यादा AI मॉडल्स पर काम कर रही है, जिससे 6G नेटवर्क को और ज्यादा इफेक्टिव बनाया जा सकेगा। यही नहीं कंपनी का ऐसा भी दावा है कि उसकी जेनरेटिव AI टेक्नोलॉजी फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस को और बेहतर करती है।

आ रहा ऑल न्यू चिपसेट
इतना ही नहीं मीडियाटेक 100 से ज्यादा IoT मॉडल्स पर भी काम कर रहा है, जो कंस्यूमर, एंटरप्राइज और इंडस्ट्रियल सेक्टर्स के लिए AI-Powered सोलूशन्स उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ ही मीडियाटेक का ऑल न्यू Dimensity 9400+ चिपसेट ऑन-डिवाइस AI प्रोसेसिंग फीचर्स के साथ आएगा। कंपनी ने यह भी बताया है कि उसका SoC पोर्टफोलियो क्रोमबुक डिवाइस को भी ‘सुपरचार्ज’ करने वाला है।

रिक त्साई का कहना है कि कंपनी डेटा सेंटर प्रोवाइडर्स के साथ स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप कर रही है, जिससे वह मार्केट में तेजी से अपनी पहुंच बना सकेगी। इसके अलावा कंपनी ऑटोमोटिव सेगमेंट में भी AI-इनेबल्ड सोलूशन्स का एक खास पोर्टफोलियो उपलब्ध करा रही है, जिसमें इमर्सिव एंटरटेनमेंट और इंटरैक्टिव ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com