भारत के ख़िलाफ़ सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आईसीसी की बल्लेबाज़ों की ताज़ा रैंकिंग में विराट कोहली को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इस सूची में पहले स्थान पर बने हुए हैं. वह आईसीसी रैंकिंग में सर्वाधिक रेटिंग अंक पाने वाले कीवी क्रिकेटर बन गए हैं. हालांकि स्मिथ के पास ब्रिस्बेन टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर दोबारा से नंबर वन का पायदान हासिल करने का मौका है.
टॉप टेन में भारत के तीन बल्लेबाज़
इस सूची में भारत के तीन बल्लेबाज़ टॉप टेन में शामिल है. चेतेश्वर पुजारा दो पायदान ऊपर चढ़कर आठवें नम्बर पर आ गए हैं. रहाणे एक स्थान के नुकसान के साथ सातवें स्थान पर फिसल गए हैं. कोहली भी तीसरे स्थान पर फिसल गए हैं. सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में 97 रन की शानदार पारी खेल ऋषभ पंत ताज़ा रैंकिंग में 19 पायदान की छलांग लगाकर 26वें स्थान पर पहुंच गए. अन्य भारतीय बल्लेबाज़ों में हनुमा विहारी 52वें , शुभमन गिल 69वें और आर अश्विन 89वें स्थान पर क़ाबिज़ हैं.
गेंदबाज़ी में दो खिलाड़ी टॉप टेन में
गेंदबाज़ों की रैंकिंग में भारत के दो खिलाड़ी शीर्ष 10 में शामिल हैं. इनमें अश्विन 9वें और बुमराह 10वें पायदान पर क़ाबिज़ हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस इस सूची में शीर्ष पर मौजूद हैं वहीं इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.