सिख और पंजाबी संस्कृति पर शोध के लिए भारतवंशी दंपती ने दिए 67 लाख रुपये

वाशिंगटन। भारतीय मूल के अमेरिकी दंपती ने सिख और पंजाबी संस्कृति पर शोध के लिए कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय को एक लाख डॉलर (67 लाख रुपये) का दान दिया है। यह राशि सिख और पंजाबी संस्कृति का अध्ययन कर रहे छात्रों पर खर्च की जाएगी। विवि ने यह जानकारी दी है।

Powell_Library

सिख और पंजाबी संस्कृति की ओर छात्रों का बढ़ेगा रुझान 

कैलिफोर्निया विवि के मुताबिक हरकीरत और दीप्ता ढिल्लन के प्रयास से सिख और पंजाबी संस्कृति की ओर छात्रों का रुझान बढ़ेगा। अमेरिका में सिख समुदाय पर किए जाने वाले शोध में भी इससे बहुत मदद मिलेगी।

विवि के मानविकी, कला और सामाजिक विज्ञान विभाग की डीन मिलाग्रॉस पेना ने बताया कि हरकीरत और दीप्ता का उपहार उच्च शिक्षा को लेकर उनकी प्रतिबद्धता को दिखाता है। सिख और पंजाबी संस्कृति के बारे में लोगों को बताने को लेकर उनका जुनून दिखता है। 

दंपती के नाम पर द हरकीरत एंड दीप्ता ढिल्लन एंडाउड रिसर्च अवॉर्ड की भी स्थापना की गई है। ढिल्लन दंपती रिवरसाइड के जानेमाने हड्डी रोग विशेषज्ञ और सर्जन हैं। उन्होंने वर्ष 2008 में सिख स्टडीज चेयर की स्थापना के लिए फंड जुटाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com