इस वक्त पाकिस्तान संकटों से घिरा है। सिंध समेत देश के कई हिस्सों में रहने वाले लोगों को भीषण गर्मी से जूझना पड़ रहा है। यहां का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। इसके साथ ही पानी की किल्लत से स्थिति और बदतर हो रही है। यहां न तो पीने का पानी है ओर न ही खेत में फसलों के लिए पानी मिल पा रहा है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि जून में भी गर्मी की यही दशा रहेगी। यदि यही हाल बना रहा तो इस बार देश में फसल अच्छी नहीं होगी और खाने के पाकिस्तान के दक्षिण सिंध प्रांत का किसान खालिद बक्स ने अपनी चिंता जाहिर की।

दरअसल उन्होंने खेत में गन्ने और रुई की फसल लगाई है जो पानी न होने के कारण सूखने की कगार पर है। उन्होंने बताया, ‘पिछले साल भी पानी की किल्लत के कारण फसल उतनी अच्छी नहीं हुई जितनी उम्मीद थी। लेकिन इस बार पानी का संकट काफी अधिक है। नहर सूख रहे हैं, और हमारे पास कोई ऐसा संसाधन नहीं हैं कि हम अपनी फसलों में पानी दे सकें।’ यदि हालात ऐसे ही रहे तो स्थानीय किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा।’

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ से बातचीत में सिंध के मुख्यमंत्री के सलाहकार मंजूर वासन (Manzoor Wassan) ने कहा कि पानी की कमी से करीब-करीब अधिकांश फसलें खराब हो गई हैं। उन्होंने आशंका जताई कि आने वाले दिनों में यह और भी खराब होंगी। सिंध में आम, काली मिर्च, काटन, चावल, गेहूं और गन्नों समेत कई फसलें होती हें लेकिन पानी की कमी के कारण इस बार किसानों को संकट से जूझना पड़ रहा है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal