सावन के अंतिम सोमवार को आज तड़के से ही प्रदेश के विख्यात शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा गोरखपुर, कानपुर, इलाहाबाद, मेरठ तथा अन्य सभी जिलों में लोग जलाभिषेक करने को लंबी-लंबी लाइन में देखे गए। लखनऊ तथा पास के जिलों में सुबह से ही बारिश के बाद भी भक्तों की भीड़ मंदिरों में बढ़ती ही जा रही थी।
सावन के आखिरी सोमवार को आज प्रदेश के सभी शिवालयों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ रहा है। वाराणसी के श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में शिवभक्तों का दृश्य देखते ही बन रहा है। यहां पर बम भोले के उद्घोष और शंखनाद की ध्वनियां आस्था की अनुपम छटा पेश कर रही हैं। सावन के चौथे और अंतिम सोमवार श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार में भक्तों का रेला उमड़ा। रात से लगी कतार लगी और भोर में मंगला आरती के बाद 3.45 बजे दर्शन शुरू हुआ। नौ बजे तक 70 हजार कांवरियों व शिव भक्तों ने दर्शन व जलाभिषेक किया। लगभग चार किलोमीटर का इलाका बम बोल और हर हर महादेव के उद्घोष से गूंज रहा है।