अगर ग्लोबल वॉर्मिंग इसी तरीके से बढ़ती रही तो साल 2070 आते-आते भारत में गर्मियां आठ माह लंबी हो जाएंगी.
ये दावा एक नई स्टडी में किया गया है. जिसकी रिपोर्ट Environmental Research Letters नाम के जर्नल में छपी है.
इसमें बताया गया है कि अभी जिस तरह से ग्लोबल वॉर्मिंग बढ़ रही है अगर ये सिलसिला ऐसे ही जारी रहा तो वैश्विक तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इस कारण से दुनिया में ना केवल गर्मी बढ़ेगी बल्कि उमस भी बढ़ेगी.
ये भी कहा गया है कि तापमान बढ़ने के कारण नई बीमारियां सामने आएंगी. साथ ही कृषि को नुकसान होगा.